लखनऊ: उत्तर प्रदेश के नगरीय परिवहन निदेशालय ने शहरो में चलने वाली इलेट्रिक बसों का किराया बढ़ा दिया है। बढ़ी हुई दरें आज गुरुवार सुबह से लागू हो गई है। गुजरे छह माह के अंदर इलेक्ट्रिक बसों के किराए में दूसरी बार बढ़ोत्तरी की गई है। जानकारी के मुताबिक किराए में दो से पांच रूपए तक की बढ़ोत्तरी की गई है। हालांकि सीएनजी सिटी बसों के किराए में कोई बढ़ोत्तरी नहीं की गई है।

इलेक्ट्रिक बसों के किराया अब दो रूपए से पांच रूपए तक बढ़ा दिया गया है। बसों में सफर करने पर न्यूनतम 12 रूपये और अधिकतम 55 रूपए चुकाने होंगे। इन बसों का किराया प्रति किलोमीटर के हिसाब से बढ़ाया गया है। इस किराए में जीएसटी और एक्सीडेंट फंड को दूरी के अनुसार बढ़ा दिया गया है। न्यूनतम जीएसटी 50 पैसे और अधिकतम दो रूपये पचास पैसे वसूला जा रहा है, जबकि एक्सीडेंड फंट के रूप में न्यूनतम पचास पैसे और अधिकतम एक रूपये वसूला जा रहा है। क्षेत्रीय प्रबंधक परिवहन निगम सतेंद्र वर्मा ने बताया कि अपडेट लिस्ट निदेशालय द्वारा भेजी गई है, इसके बाद ही किराने बढ़ाने का फैसला लिया गया।

इस प्रकार इलेक्ट्रिक बसों में बढ़ा किराया
0 से 3 किमी का 12 रुपये
3.1 से 6 किमी का 17 से 20 रुपये
6.1 से 10 किमी का 22 से 25 रुपये
10.1 से 14 किमी का 27 से 30 रुपये
14.1 से 19 किमी का 33 से 35 रुपये
19.1 से 24 किमी का 38 से 40 रुपये
24.1 से 30 किमी का 43 से 45 रुपये
30.1 से 36 किमी का 48 से 50 रुपये
36.1 से 42 किमी का 54 से 55 रुपये

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *