लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले आज यानि रविकर को डिजिटल वीथिका व् डिजिटल कॉरिडोर का शुभारंभ करेंगे | इस बार विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले विधान भवन की दीवारों पर एलईडी का प्रयोग किया है | ऐसा पहली बार है जब कोई विधायक या मंत्री अपने भाषण को आईडी पर देख सकता है | बता दें की यह दृश्य बदला हुआ नजारा पेश करती है | विधानसभा भवन में जब rtविधायक विधानसभा में हिस्सा लेने आएंगे तो यहाँ का नाराज बदला हुआ आएगा | विधानभवन के प्रथम तल पर डिजिटल कॉरिडोर दिखेगा जबकि स्तम्भों में लगी हुई एलईडी पर विधानभवन का इतिहास दिखेगा |

आपको बता दें कि यह डिजिटल कॉरिडोर डिजिटल वीथिका का हिस्सा है जिसका उद्घाटन सीएम योगी आदित्यनाथ आज करेंगे | इतना ही नहीं विधानसभा में ही मुख्यमंत्री भाजपा विधानमंडल दल का कार्यालय तैयार हो चुका है | इसका भी आज लोकार्पण होगा |

UP Weather: प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

गौरतलब है कि विधानसभा का सत्र कल यानि 7 अगस्त से शुरू हो रहा है | सदन को सुचारु रूप से चलाने के लिए आज एक सर्वदलिक बुलाई है | जिसके बाद कार्यमंत्रणा समिति की बैठक होगी | जानकारी के मुताबिक दोनों ही दलों ने अपने -अपने दलों के विधायकों की बैठक बुलाई है | भाजपा की बैठक को मुख्यमंत्री व् नेता सदन योगी आदित्यनाथ सम्बोधित करेंगे जबकि नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने अपने सभी नेताओं को पार्टी मुख्यालय में बुलाया है और वहीँ अपने विधायकों को दिशा निर्देश देंगे |

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *