लखनऊ: राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज क्षेत्र में लोगों को दिव्यांग प्रमाण-पत्र बनवाने में आ रही समस्याओं को लेकर प्रधान संघ ब्लॉक अध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह ने ग्राम प्रधानों संग मिलकर एसडीएम को पत्र देकर ब्लॉक कार्यालय पर महीने में एक दिन कैंप लगाकर दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने की मांग की है।

यही भी पढ़ें : आपके भी कम उम्र में सफेद हो रहे हैं बाल? अपनाएं आयुर्वेदिक नुस्खा, फिर से काले होंगे बाल

सम्पूर्ण समाधान दिवस पर शिकायतों को सुन रहे एसडीएम मोहनलालगंज हनुमान प्रसाद मौर्य को प्रार्थना पत्र देते हुए ग्राम प्रधान संघ ब्लाक अध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह ने, बताया कि ब्लॉक मोहनलालगंज क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम पंचायतों में काफी संख्या में दिव्यांग बच्चे व वयस्क हैं। जिनका दिव्यांग प्रमाण- पत्र परिजनों व जनप्रतिनिधियों को बनवाने के लिए जिले तक जाने पड़ता है, जिसमें काफी परेशानी होती है। पत्र के माध्यम से प्रधान संघ अध्यक्ष ने मांग करते हुए कहा की, मोहनलालगंज ब्लाक कार्यालय पर हर महीने एक दिवसीय कैंप लगाकर दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाए जाएं, जिससे आम जनमानस को लाभ मिले और लोगों की परेशानियां दूर हो सकें। इस अवसर पर प्रधान भसंडा ललित शुक्ला, प्रधान मस्तीपुर सूर्य कुमार द्विवेदी सहित क्षेत्र के तमाम लोग मौजूद रहे।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *