यूपी: उत्तर प्रदेश में आठ अगस्त यानी कि मंगलवार को सभी निजी स्कूल बंद रहेंगे। ये निर्णय यूपीएसए और एओपीएस की बैठक में लिया गया। बैठक में कहा गया कि आजमगढ़ के चिल्ड्रन स्कूल में बिना निष्पक्ष जांच के ही स्कूल प्रधानाध्याक और शिक्षिका को गिरफ्तार कर लिया गया है | इसी के विरोध में प्रदेश भर के सभी बोर्ड के स्कूल 8 अगस्त को बंद रहेंगे |
डॉ. अतुल का कहना है कि छात्रा के पास मोबाइल मिलने पर उसके द्वारा अपने माता पिता के डर से उठाए गए इस कदम को गलत नहीं ठहराया जा सकता है। अगर स्कूल में मोबाइल ले जाने पर प्रतिबंध है तो छात्रा मोबाइल लेकर स्कूल कैसे आ रही थी। उन्होने कहा कि वह सरकार से अनुरोध करते हैं कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करवाई जाए और जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए।
प्रधान संघ अध्यक्ष ने SDM को लिखा पत्र, कहा: दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाने के लिए ब्लॉक पर लगे शिविर
जानें क्या है पूरा मामला….
दरअसल, यह मामला आजमगढ़ के हरवंशपुर का है जहाँ क्षेत्र के चिल्ड्रन गर्ल्स स्कूल की 11 वीं की छात्रा ने तीन मंजिला से कूद कर जान दे दी थी | छात्रा की मौत हो जाने पर अभिवावकों ने स्कूल प्रसाशन पर बड़े सवाल खड़े किये थे | जिसके बाद पुलिस ने स्कूल की प्रधानाध्याक और एक शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया था | इसी के विरोध में अब निजी स्कूलों को एक दिन के लिए बंद करने का फैसला किया गया है |