लखनऊ: निगोहा थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव के पास एक खडंजे पर बनी पुलिया पर सोमवार को मानसिक विक्षिप्त युवक का अर्धनग्न हालत में शव पड़ा मिला।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को जांच के दौरान शव मिलने वाले स्थान से कुछ दूरी पर एक मकान के बाहर मृतक युवक का झोला रखा मिला। जिसे पुलिस ने कब्जे में लेने के साथ ही मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा है।
यह भी पढ़ें : Bottle Gourd Benefits: लौकी और इसके जूस के 10 फायदे, उपयोग और नुकसान
रायबरेली जनपद के बछरांवा थाना क्षेत्र के मल्लीपुर निवासी बहादुर रावत (20वर्ष) अपनी विधवा मां कलावती के साथ अपनी ननिहाल निगोहां के नदौंली गांव में रहता था, मां व बेटा दोनो मानसिक रूप से विक्षिप्त थे। सोमवार को 12:00 बजे युवक बहादुर का शव अर्धनग्न हालत में शेरपुर-लवल गांव के बाहर खडंजे पर बनी पुलिया के पास पड़ा मिला। उधर से गुजरे ग्रामीणो ने युवक का शव पड़ा देख पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद इंस्पेक्टर विनोद यादव ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू की तो 20 मीटर की दूरी पर एक मकान के बाहर मृतक का झोला रखा मिला और पास में चप्पले पड़ी मिली।पुलिस को झोले के अंदर तम्बाकू की पुड़िया व कुछ सब्जियां रखी मिली। मृतक के ननिहाल से परिजनो के मौके पर पहुंचने के बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा। मृतक के भाई शिवराम ने बताया मानसिक सतुंलन ठीक ना होने से बहादुर इधर उधर घूमा करता था और कभी कभार ही घर आता था। इंस्पेक्टर विनोद यादव ने बताया मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिये भेजा गया है, रिपोट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा, प्रथम दृष्टया जांच में युवक की किसी बीमारी के चलते मौत होने की आंशका हैं।