लखनऊ: प्रदेश के मुखिया सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज विधानसभा में पूर्व मुख्यमंत्री और नेता विरोधी दल अखिलेश यादव को प्रदेश में बेरोजगारी और शिक्षा पर पूछे गए सवाल पर आईना दिखाया | सीएम ने अखिलेश के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि अच्छा है कि नेता विरोधी दल को भी अब जनसंख्या की चिंता होने लगी है, इसी को नियंत्रित करने के लिए हम लोग समान कानून की बात कर रहे हैं, चलिए समाजवादियों में कुछ तो प्रोग्रेस हुई है, प्रगति के बारे में सोचना अच्छी बात है |

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अभी एक सदस्य ने बेसिक शिक्षा के विषय में एक प्रदेश, एक कोर्स और एक मूल्य को लेकर सवाल पूछा था, इसमें एक देश और एक कानून को भी जोड़ देते तो अच्छा होता | सीएम योगी ने बेरोजगारी दर को लेकर कहा कि बेरोजगारी दर जो 2017 से पहले 19 फीसदी थी, वो आज 3 से 4 के बीच रह गई है |

निगोहां: तीन सड़क दुर्घटनाओ में HCL कर्मी समेत राजगीर की मौत,तीन घायल

योगी ने कहा कि सरकार क्या कर रही है ये तो सर्वे भी बताते हैं… बेरोजगारी दर इस बात पर निर्भर करती है कि रोजगार कितने सृजित हुए… 2016-17 में उत्तर प्रदेश की बेरोजगारी दर 19 फीसदी से अधिक थी और आज के दिन पर यह 3 से 4 के बीच रह गई है, ये दिखाता है कि उत्तर प्रदेश में रोजगार के अवसर सृजित हुए हैं, लोगों को पारदर्शी तरीके से नौकरी मिल रही है और नौकरी की कोई भी प्रक्रिया न्यायालय में लंबित नहीं है |

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *