पीएम मोदी ने कल मणिपुर पर केवल दो मिनट बात की: राहुल गांधी
मणिपुर का मजाक उड़ाना ठीक नहीं है: राहुल
नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने मणिपुर में जारी हिंसा को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर जमकर हमला बोला।
पीएम पर हमला बोलते हुए राहुल गाँधी ने कहा कि पीएम मोदी ने कल लोकसभा में दो घंटे 13 मिनट का भाषण दिया। इसमें से सिर्फ दो मिनट उन्होंने मणिपुर की बात की। और बाकि के समय मणिपुर पर बात न करके अन्य मुद्दों की बात करते रहे |
राहुल गाँधी ने कहा कि मणिपुर में महीनों से आग लगी है, लोग मारे जा रहे हैं, दुष्कर्म हो रहे हैं, बच्चों को मारा जा रहा है और प्रधानमंत्री हंस-हंसकर बात कर रहे थे। मजाक कर रहे थे।
कानपुर में विवाहिता की गला घोंटकर हत्या, मां बोली- मालूम होता तो बुला लेते घर, पति गिरफ्तार
मणिपुर जा सकते थे प्रधानमंत्री’…
राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री कम से कम मणिपुर जा सकते थे, समुदायों से बात कर सकते थे और कह सकते थे कि मैं आपका प्रधानमंत्री हूं, आइए बात शुरू करें, लेकिन मुझे कोई इरादा नजर नहीं आता… सवाल यह नहीं है कि 2024 में मोदी पीएम बनेंगे या नहीं, सवाल मणिपुर का है, जहां बच्चों को, लोगों को मारा जा रहा है।