उन्नाव: राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत विकास खण्ड पुरवा से समूह की दीदियों द्वारा जिला मिशन प्रबंधन इकाई ,ब्लॉक मिशन प्रबंधन इकाई व नया विकास क्लस्टर के सहयोग से एक छोटी सी पहल करके एक वर्ष पूर्व मनकामनेश्वर प्रेरणा महिला FPO. कम्पनी की स्थापना की गई। सभी दीदियों व BMM विनय शर्मा के सहयोग से 300 से ज्यादा ग्रामीण महिला किसानों को जोड़ा गया जिसमें 60% से ज्यादा अनुसूचित जाति की महिलाएं हैं ,जिनका समय-समय पर विभाग द्वारा प्रशिक्षण दिलाकर जैम, जैली अचार, छूट बैग व अन्य उत्पाद आदि बनाकर आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा दी जा रही है।

 

FPO कम्पनी को कृषि विभाग द्वारा अनुदानित एफएमबी बैंक ट्रैक्टर की चाभी आदरणीय जिलाधिकारी महोदया के कर कमलों द्वारा महिला डायरेक्टरों को प्रदान की गई है, साथ ही समूह के दीदियों द्वारा बनाए गए अचार व थाई अमरूद खेती की भी प्रशंसा की गई। उपायुक्त स्वत रोजगार महोदय/ DDO सर द्वारा महिलाओं को हर तरह से प्रशिक्षण व अन्य सुविधाएं मुहैया कराकर आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कार्य करने हेतु ब्लॉक मैनेजर को निर्देश दिए गए हैं|

एशिया कप से पहले बांग्लादेश को मिला नया कप्तान, इस दिग्गज को मिली कमान

साथ ही विभिन्न योजनाओं से जोड़ने का भी कार्य विकासखंड पुरवा में मिशन मोड में किया जा रहा है, विकासखंड स्तर पर विभिन्न कार्यों को शुरू करने हेतु योजना भी बनाई जा रही है जिसमें खंड विकास अधिकारी महोदय व सहायक विकास अधिकारी आई एस बी महोदय का विशेष योगदान चल रहा है। जैसे – मसाला उत्पादन इकाई, नमकीन उत्पादन इकाई, वर्मी कंपोस्ट उत्पादन इकाई, सैनिटाइजर, निरमा व फिनायल इत्यादि। उक्त कार्यों को करने हेतु स्वयं सहायता समूह की महिलाओं में उत्साह है वह अपनी मेहनत व लगन से पूरे कार्यों को करने हेतु वह अपनी आजीविका बढ़ाने हेतु समर्पित हैं तथा आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कार्यरत है।

संवाददाता- सत्यप्रकाश शुक्ला की रिपोर्ट

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *