गोरखपुर; सीएम योगी के गोरखपुर दौरे का आज दूसरा दिन है. शनिवार को गोरखपुर पहुंचे सीएम योगी ने कई परियोजनाओं का शिलान्यस किया था. वहीं आज सीएम योगी ने गोरखपुर वासियों को बड़े वेयरहाउस की सौगात दी. सीएम ने मोतीराम अड्डा में वेयरहाउस का उद्घाटन किया. करीब 30 करोड़ रुपए से बना रहे इस वेयरहाउस से पूर्वांचल को लाभ होगा |
इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि पहले यूपी में निवेशक नहीं आते थे. सीएम ने कहा कि निवेश से बड़े पैमाने पर रोजगार मिलेगा. बड़ी कंपनियां यूपी में निवेश कर रहीं हैं. ‘पहले तकनीक पुरानी थी, नुकसान होता था’ अब विकास की एक प्रकिया से क्षेत्र जुड़ेगा |
IND vs WI T20 : दोनों टीमों के लिए निर्णायक मुकाबला आज, जानें संभावित प्लेइंग-11
सीएम ने कहा कि कोल्ड स्टोरेज के लिए किसानों को प्रोत्साहन मिलेगा. आज का समय तकनीक का है. समय के हिसाब से तकनीक में बदलाव जरूरी है. किसान बाजार से जुड़ेंगे तो फायदा उन्हें फायदा होगा |