उन्नाव: मनकामेश्वर प्रेरणा महिला प्रोड्यूसर कंपनी एफ पी ओ द्वारा विकासखंड पुरवा में थाई अमरूद की हो रही रिकॉर्ड तोड़ उपज व अनोखी उत्पादन फसल को देखते हुए विकासखंड के अंतर्गत आने वाले किसानों को स्वयं सहायता समूह की महिलाओं व ब्लॉक स्तर के कर्मचारियों के सहयोग से थाई अमरुद वृक्षारोपण की मुहिम शुरू की गई जिसके अंतर्गत सहायक विकास अधिकारी आई एस बी अरविंद सिंह व ब्लॉक मिशन मैनेजर विनय शर्मा की उपस्थिति में लगभग एक दर्जन किसानों को 1500 पौधे थाई अमरूद की नर्सरी वितरित की गई।
इस अवसर पर महाकालेश्वर इंटरप्राइजेज लखनऊ जिससे की थाई अमरूद की पौध और तकनीकी सहायता उपलब्ध कराई जा रही है कंपनी के डायरेक्टर इंजी. सत्यप्रकाश मिश्रा व डिप्टी डायरेक्टर इंजी. सुमित सिंह ने इस उपज की तकनीकी विशेषताओं के बारे में विस्तार से बताया कार्यक्रम में एफपीओ कंपनी के डायरेक्टर आशारानी, शारदा देवी, मिथलेश कुमारी, रागिनी शर्मा व अन्य एफपीओ कंपनी से आए डायरेक्टर सुनील, विमल सिंह, बसनोहा गांव के थाई अमरुद की खेती कर रही महिला किसान व विभिन्न ग्राम पंचायतों से आए प्रधान उपस्थित रहे।।