लखनऊ। राजधानी लखनऊ के नगराम थाना क्षेत्र में बुधवार को मकान की नीव के खुदाई के दौरान मजदूरों को सफेद व तांबे के धातुओ के बने काफी पुराने सिक्के व ताबीज मिले। नीव खुदाई में धातु के काफी पुराने सिक्के व ताबीज मिलने की खबर कस्बे में आग की तरह फैल गई। देखते ही देखते मौके पर भारी संख्या में भीड़ जमा हो गई। मकान के मालिक ने इस बात की सुचना पुलिस को दी। सुचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने खुदाई के दौरान मिली धातुओं को कब्जे में लेकर सील कर दिया है। जिसके बाद पुरात्व विभाग की टीम को सुचना दी गई।
यह भी पढ़ें: पंचायत चुनाव व त्यौहारो को देखते हुए नगराम थाने में हुआ बैठक का आयोजन
दरअसल, मामला नगराम थाना क्षेत्र में ब्राह्मण टोला का है जहाँ बुद्ववार को धर्मेंद्र कुमार उर्फ लालू तिवारी नाम के युवक के मकान की नीव खुदाई के दौरान मजदूरो को सफेद व तांबे के धातुओ के बने काफी पुराने सिक्के व ताबीज मिले। इस बात की खबर कस्बे में आग की तरह फैल गई। देखते ही देखते मौके पर भारी संख्या में भीड़ जमा हो गई। जिसके बाद लालू तिवारी ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे इंस्पेक्टर नगराम मो०अशरफ ने धातुओ के सिक्को व ताबीजो को कब्जे में लेकर सील करने के बाद पुरात्व विभाग की टीम को सूचना दी। इंस्पेक्टर मो०अशरफ ने बताया पुरातत्व विभाग की टीम के आने के बाद सिक्को व ताबीजो को जांच के लिये उन्हे सौपा जायेगा। इंस्पेक्टर ने बताया काफी पुराने सफेद धातु के 23 सिक्के, 3 सिक्के तांबे के व भारी मात्रा में मिले 202 ग्राम की सफेद धातु की ताबीज मिले।https://gknewslive.com