नई दिल्ली: आज पूरा देश में 15 अगस्त बहुत ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस अवसर पर पीएम मोदी ने दिल्ली के लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इससे पहले पीएम मोदी ने 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले पर गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण किया। स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान लाल किले पर CJI डीवाई चंद्रचूड़ और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक-दूसरे को बधाई दी।

77वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ध्वजारोहण के बाद वायुसेना के हेलीकॉप्टर ने फूलों की वर्षा की। राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद अपने सम्बोधन में कहा कि दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र और अब जनसंख्या के मामले में भी अग्रणी देश। इतना बड़ा देश, मेरे परिवार के 140 करोड़ सदस्य आज स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं।

लाल किले से पीएम मोदी ने संबोधन के दौरान कहा कि मेरे देश के परिवारजन आजादी का पर्व मना रहे हैं, सभी देशवासियों पर्व की कोटि कोटि बधाई, भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र, आज हम आजादी का पर्व मना रहे है,शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि, इस दिन अनगिनत लोगों ने बलिदान दिया, मैं भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपना योगदान देने वाले सभी बहादुरों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *