UP By Election: घोसी विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए बीजेपी प्रत्याशी दारा सिंह चौहान आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे | इस दौरान नामांकन के बाद एक जनसभा का आयोजन किया जायेगा | जनसभा का आयोजन कोपागंज के बापू इंटर कॉलेज के मैदान में आयोजित की जाएगी | इस दौरान उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर, निषाद पार्टी के मंत्री संजय निषाद ,मंत्री एके शर्मा मंत्री, अनिल राजभर, सांसद दिनेश लाल निरहुआ सहित तमाम कई बड़े पूर्वांचल के चेहरे दारा सिंह चौहान के पर्चा दाखिला में पहुंचेंगे |
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई की पुण्यतिथि पर राष्ट्रपति व पीएम ने दी श्रद्धांजलि
उत्तर प्रदेश में मऊ जिले के घोसी विधानसभा सीट पर 5 सितंबर को उपचुनाव के लिए वोटिंग होनी है | घोसी उपचुनाव के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 17 अगस्त है | मतदान 5 सितंबर और परिणाम 8 सितंबर को आएंगे | इसके लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है | गौरतलब है कि बीजेपी ने हाल ही में समाजवादी पार्टी से वापस पार्टी में आए दारा सिंह चौहान को घोसी सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए अपना उम्मीदवार बनाया | बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह ने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करते हुए बताया था कि घोसी से दारा सिंह चौहान के नाम पर मुहर लगा दी गई है |