लखनऊ: मोहनलालगंज के जबरौली गांव में युवक उपेन्द्र निर्मल की पोस्टमार्टम रिपोट में गला घोटकर हत्या किये जाने की पुष्टि होने‌ पर पुलिस ने बड़े भाई सजय निर्मल की तहरीर पर पूर्व प्रधान राजकपूर उनके भाई अरूण साहू समेत सात के विरूद्व हत्या समेत एससी/एसटी एक्ट की धाराओ में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गयी है।

यह भी पढ़ें : सुखी रहने के लिए शरीर से सेवा करनी चाहिए: बाबा उमाकांत जी महाराज

ज्ञात हो मोहनलालगंज के जबरौली गांव निवासी उपेन्द्र निर्मल का बीते बुधवार को खेत में बनी झोपड़ी में लगी बल्ली में सदिग्धं परिस्थितियों में रस्सी के फंदे के सहारे शव लटका मिला था. भाई सजंय निर्मल ने पुरानी रंजिश को लेकर पूर्व प्रधान राजकपूर साहू व उनके अरूण साहू, प्रांजुल साहू, पुष्पेन्द्र साहु, गनेश यादव व उनके बेटो सोनू व पिंटू पर भाई की हत्या कर शव को फांसी के फंदे पर लटकाये जाने का आरोप लगाते हुये कार्यवाही के लिये तहरीर दी थी, लेकिन पुलिस ने पीएम रिपोट में मौत का कारण स्पष्ट होने के बाद कार्यवाही की बात कही थी.

यह भी पढ़ें : लखनऊ: सीनियर IAS अनिल सागर बने यमुना अथॉरिटी के चेयरमैन

गुरूवार को मृतक उपेन्द्र के शव के पोस्टमार्टम में डाक्टरो ने गला घोटकर हत्या किये जाने की पुष्टि करते हुये जांच के लिये विसरा सुरक्षित किया था।इंस्पेक्टर संतोष कुमार आर्य ने बताया पोस्टमार्टम रिपोट में युवक उपेन्द्र की हत्या की पुष्टि के बाद बड़े भाई सजंय द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर आरोपी पूर्व प्रधा‌न राजकपूर समेत सात के विरूद्व हत्या समेत एससी/एसटी एक्ट की धारा में मुकदमा‌ दर्ज किया गया है,जिसकी विवेचना एसीपी मोहनलालगंज करेंगे।पुलिस टीमो को लगाकर घटना स्थल के आस-पास रास्तो पर लगे सीसीटीवी कैमरो की फुटेज खगांली जा रही है,वही एक नामजद आरोपी पिंटू को हिरासत में लेकर पुछताछ की जा रही है।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *