लखनऊ। निगोहां के पुरहिया गांव में छ:दिन पहले अधेड़ सुंदर की हत्या का मामला सामने आया था। बिकी जमीन के पैसो की देनदारी से बचने के लिये बहनोई ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर अपने साले को मौत के घाट उतार कर शव को खेत में फेकने के साथ घर में सामान बिखरा कर चोरी के बाद बदमाशो द्वारा हत्या किये जाने‌ की पटकथा लिखी थी. शुक्रवार को पुलिस ने आरोपी बहनोई व बहन को गिरफ्तार कर हत्याकांड का खुलासा करते हुये आरोपियों को न्यायालय में पेश किया,जहां से उन्हे जेल भेज दिया गया।

इंस्पेक्टर विनोद यादव ने बताया क्षेत्र के पुरहिया गांव में अपनी बहन फूलमती के घर रह रहे अधेड़ सुंदर(48वर्ष) की घर के बाहर तख्त पर सोते समत ईट से कुचल कर हत्या कर दी गयी थी इसके साथ ही खून से लतपथ शव को 100मीटर दूर एक खेत में फेक दिया था। मृतक के भांजे भक्तवत्सल उर्फ सोनू की तहरीर पर अज्ञात के विरूद्व हत्या का मुकदमा‌ पंजीकृत कर खुलासे के लिये‌ उपनिरीक्षक मुन्नालाल,राकेश कुमार यादव समेत पुलिस की कई टीमो को लगाया गया था,जांच के दौरान पता चला दो माह पहले मृतक सुंदर की बिकी पांच बिस्वा जमीन एक लाख में बिकने की बात सामने आयी जिसके पैसे बहन-बहनोई व भांजो ने बांट लिये थे,जिसको लेकर सुंदर नाराज था ओर‌ अपने बहनोई अनिरुद्ध कुमार बहन फूलमती से जमीन के पैसे मांग रहा था,जिसको लेकर क ई बार झगड़ा भी हुआ था ओर बहन-बहनोई ने सुंदर की पिटाई भी की,जिसके आधार पर बहनोई अनिरूद्व कुमार उर्फ राजाराम को हिरासत में लेकर कड़ाई से पुछताछ शुरू की तो वो टूट गया ओर साले सुंदर की आरसीसी ईट व लकड़ी की फंट्टी से सोते समय चेहरे व सिर पर वार कर हत्या किये जाने की बात कबूली ओर पत्नी फूलमती के साथ मिलकर शव को कुछ दूर पर खेत में फेकने के साथ घर के कमरो में सामान बिखरा दिया था जिससे लगे चोरी के दौरान बदमाशो ने जगाने पर साले सुंदर की हत्या कर दी हो।आरोपी बहनोई ने बताया साला सुंदर जमीन बिक्री का पैसा अपने खाते में जमा करने की जिद कर रहा था,जब कि सारा पैसा खत्म हो गया,साले की आये दिन पैसा वापस मंगाने की जिद से परेशा‌न होकर उसकी हत्या की योजना बनाई ओर मौका मिलते ही मौत के घाट उतार दिया।इंस्पेक्टर विनोद यादव ने बताया साले‌ की हत्या के आरोपी बहनोई अनिरूद्व कुमार व बहन फूलमती को न्यायालय में पेश किया गया,जहां से दोनो को जेल भेज दिया गया।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *