एलोवेरा त्वचा के लिए बहुत ही अच्छा माना जाता है और आजकल तो लोग दवा से लेकर खूबसूरती तक हर जगह एलोवेरा का इस्तेमाल किया का रहा है। आपको हर प्रोडक्ट में एलोवेरा जेल का इस्तेमाल मिल जाएगा। अगर धूप से आपका चेहरा जल गया है तो आपको एलोवेरा जेल अपने चेहरे पर लगाना चाहिए, इससे काफी मदद मिलती है। एलोवेरा एक ऐसा पौधा है जो धूप में मिट्टी में जल ना होते हुए भी खुद को बचाए रखता है। इसकी यह विशेषता इस में उपस्थित विटामिन-ई, विटामिन-सी जैसे शक्तिशाली एंटी-ऑक्सीडेंट्स से होती है। इसके अलावा इसमें एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लामेट्री गुण भी होते हैं। जो आपके चेहरे के लिए भी बहुत उपयोगी हो सकते हैं।
ऐसे करे रात में प्रयोग
एलोवेरा में एंटीऑक्सिडेंट्स, विटामिन A, C और E प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं। यदि कोई भी एलोवेरा का इस्तेमाल चेहरे पर करता है तो उसकी चेहरे से सम्बंधित सभी परेशनियों का हल हो सकता है। एलोवेरा चेहरे की त्वचा को पोषण प्रदान करता है, जिससे त्वचा दमकने लगती है। एलोवेरा चेहरे से दाग-धब्बे, झाइयाँ, झुर्रियां, मुहाँसे, आँखों के नीचे के काले घेरे और खुले रोम छिद्र की समस्या को भी हल कर देता है। इन्ही गुणों के कारण एलोवेरा प्रकृति का उपहार माना जाता है।
एलोवेरा स्किन के लिए फायदेमंद:
एलोवीरा लगाने से त्वचा में निखार आता है। ताजे एलोवेरा जेल को चेहरे पर लगाने से चेहरे से धूल-मिट्टी, डेड स्किन और गंदगी को साफ होती है और स्किन ग्लो करती है। – इसमें एंटी एजिंग गुण और एंटीआक्सीडेंट भी होता है जो चेहरे से झुर्रियों को हटाने में मदद करता है। एलोवेरा जेल रोज़ाना लगाने से आपकी त्वचा जवान और खूबसूरत बनी रहेगी। – सनबर्न होने पर एलोवेरी जेल लगाना बहुत फायदेमंद होता है।