लखनऊ : लोकसभा की तैयारियों में जुटी बसपा सुप्रीमो मायावती ने 23 अगस्त बुधवार को लखनऊ में एक अहम बैठक बुलाई है। इस बैठक में लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों और जमीनी स्तर पर पार्टी के जनाधार को मजबूती प्रदान करने को लेकर चर्चा की जाएगी। बैठक में संगठन के विस्तार, बूथ गठन, सेक्टर गठन के साथ ही कैडर कैंप की तैयारियों पर चर्चा होगी।
मिली जानकारी के मुताबिक, बैठक में राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा, प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल, विधायक उमा शंकर सिंह, विधान परिषद सदस्य भीम राव आंबेडकर, पूर्व सांसद, पूर्व एमएलसी, मुख्य जोन इंचार्ज, जिलाध्यक्ष के साथ ही बामसेफ के पदाधिकारी भी शामिल होंगे। बसपा सुप्रीमो लगातार मंडलवार संगठन विस्तार के बारे में फीडबैक ले रही हैं। इस बैठक के बाद संगठन में फेरबदल की भी संभावना जताई जा रही है। दिल्ली में आकाश आनंद को चार राज्यों की जिम्मेदारी देने के बाद अब मायावती प्रदेश लेवल की तैयारी का रिव्यू कर रही है। बता दें कि इससे पहले मायावती ने दिल्ली में पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्थान, छत्तीसगढ़, एमपी और तेलंगाना का रिव्यू कर दिशा निर्देश दे चुकी है।