लखनऊ: हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास द्वारा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर सोमवार को की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर सपाईयों ने मोर्चा खोल दिया है। मंगलवार को एकजुट होकर सपाईयों ने एसएसपी आर के नैय्यर को ज्ञापन दे महंत पर एफआईआर और गिरफ्तारी की मांग उठाई है। एफआईआर और गिरफ्तारी न होने पर आन्दोलन की चेतावनी भी दी है।

मंगलवार को यहां सपाई एक होटल में जुटे। यहां बैठक के बाद एसएसपी कार्यालय कूच किया। सपा प्रवक्ता पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय पवन पांडेय, मिल्कीपुर विधायक अवधेश प्रसाद, जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव, गोसाईगंज विधायक अभय सिंह की अगुवाई में सपाईयों का जत्था एसएसपी दफ्तर पहुंचा। वहां वार्ता के बाद दो सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में कहा गया है कि कथित महंत राजू दास निवासी हनुमानगढ़ी के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर गिरफ्तार किया जाए। इसके अलावा कथित महंत को लगातार अपनी बयानबाजी, पोस्ट, सामाजिक सामंजस्य बिगाड़ने, जातीय भेदभाव लगातार बढ़ाने के मामले में तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित किया जाए। सपा ने दिए पत्र में कहा है कि कथित महंत लगातार अनर्गल बयान देते हैं और कुछ दिन पहले 5 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ पर भी टिप्पणी करते हुए लेख लिखे हैं।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *