नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों लद्दाख दौरे पर हैं। राहुल गाँधी का लद्दाख में आज अंतिम दिन है | दौरे के अंतिम दिन राहुल गाँधी ने करगिल में एक रैली की। रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधा। राहुल ने रोजगार से लेकर महंगाई तक और चीन के साथ सीमा मुद्दे को लेकर सरकार पर हमला बोला।

राहुल गांधी ने कहा कि मैं लद्दाख के कोने-कोने में गया। गरीबों, माताओं-बहनों और युवाओं से बात की। आपके दिल की बात समझने की कोशिश की। दूसरे नेता अपने ‘मन की बात’ करते हैं। मैंने सोचा मैं आपके मन की बात सुनूं। उन्होंने कहा कांग्रेस की विचारधारा, लद्दाख के खून में है। जब मैं लद्दाख में यात्रा कर रहा था, तो कई मजदूरों से बात की। वे अलग-अलग राज्यों से आकर यहां मजदूरी करते हैं। मैंने उनसे पूछा कि- आपको लद्दाख के लोग कैसे लगते हैं?

राहुल गाँधी का बंगला लेने से इंकार, लोकसभा हाउसिंग को लिखा पत्र

लद्दाख एक रणनीतिक क्षेत्र है। चीन ने भारत की जमीन छीन ली है। दुख की बात है कि विपक्ष की बैठक में पीएम ने कहा कि ऐसा भी नहीं लद्दाख का एक इंच चीन ने ले लिया है। यह झूठ है। यहाँ बहुत सारे नेचुरल रिसोर्सेस हैं। मोदी सरकार जानती है कि अगर आपको प्रतिनिधित्व दिया जाए, तो वे आपसे आपकी जमीन नहीं ले पाएंगे। बीजेपी के लोग आपसे आपकी जमीन लेना चाहते हैं। हम ऐसा कभी होने नहीं देंगे। हम कुछ महीने पहले कन्याकुमारी से कश्मीर तक चले थे। ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का उद्देश्य देश में भाजपा-आरएसएस द्वारा फैलाई गई नफरत और हिंसा के खिलाफ खड़ा होना था।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *