लखनऊ। निगोहा थाना क्षेत्र के रघुनाथखेड़ा गांव में स्थित एसबीएन इण्टर कालेज में लखनऊ ग्रामीण पुलिस थाना क्षेत्रो के गांवो व कालेजो में पुलिस पहुंची।  जिसके क्रम में शुक्रवार को एसपी देहात ह्रदेश कुमार ने महिलाओं व छात्राओ को सुरक्षा के लिए जागरूक किया। उन्होंने कहा कि पुलिस समाज की सेवा में हर वक्त मदद के लिए तैयार है। लेकिन छात्राओं को भी आत्मनिर्भर बनना पड़ेगा। उन्होंने छात्राओं को यूपी 100, 1090, 1098 हेल्प लाइन नंबरों की जानकारी दी। एसपी ग्रामीण ने कहा कि सुरक्षा अभियान के तहत स्कूल-कॉलेज में पुलिस टीमें पहुंचकर सुरक्षा के प्रति छात्राओं को जागरूक कर रही हैं। महिलाओं को भी अपनी सुरक्षा के प्रति सजग रहना होगा। इस मौके पर निगोहा थाना प्रभारी नंद किशोर, कालेज के प्रबधंक अमरेन्द्र यादव ने भी छात्राओ को सुरक्षा के प्रति सचेत किया। जागरुकता संदेश के दौरान सीओ सैय्यद न ईमूल हसन ने कहा कोई भी छात्रा सोशल साइट पर अपनी निजी जानकारी अपलोड न करे। अंजान नंबर से आई काल के झांसे में न आएं। राह चलते कोई अंजान व्यक्ति गलत हरकत करने का प्रयास करता है तो इसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दें। अपराध को छिपाए नहीं बल्कि उसका डटकर सामना करें।

यह भी पढ़ें: रामायण विश्‍व महाकोश का प्रथम संस्‍करण बन कर तैयार, सीएम योगी करेंगे विमोचन

सोच समझकर बनाये फेसबुक फ्रेंड
फेसबुक पर फ्रैंड रिक्वेस्ट आने पर उसे तुरंत स्वीकार न करें। निवेदन करने वाले के बारे में पहले पूरी जानकारी जुटा लें, इसके बाद ही उसका निवेदन स्वीकार करें। जागरुकता अभियान के दौरान महिला पुलिस कर्मियों ने फेसबुक पर दोस्ती को लेकर भी छात्राओं को आगाह किया।https://gknewslive.com

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *