यूपी: भाई – बहन के अटूट प्रेम के सम्बन्ध में रक्षाबंधन का त्यौहार बड़े धूम धाम से बनाया जाता है | यह त्यौहार केवल उत्तर प्रदेश नहीं बल्कि पूरे देश में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी योगी सरकार ने महिलाओं के लिए बड़ा ऐलान किया है। बता दें कि योगी सरकार ने रक्षाबंधन के दिन महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा का तोहफा दिया है। इस बार रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त 30 और 31 अगस्त को बताया जा रहा है। रक्षा बंधन के अवसर पर महिलाओं के लिए फ्री बस की सुविधा पूरे 24 घंटे के लिए होगी। इसको लेकर 25 अगस्त को आदेश भी जारी कर दिया गया है।

संयक्त सचिव कल्याण बनर्जी की तरफ से आदेश जारी करते हुए कहा गया है कि रक्षाबंधन के अवसर पर प्रदेश में महिलाओं के लिए 30 अगस्त की रात 12 बजे से 31 अगस्त की रात 12 बजे तक महिलाओं को नगरीय बसों में निशुल्क यात्रा उपलब्ध कराई जाएगी। कल्याण बनर्जी ने आदेश में बताया गया कि बीते सालों की तरह ही इस बार भी रक्षाबंधन के अवसर पर महिलाओं को एसपीवी द्वारा संचालित बसों में निशुल्क यात्रा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए आदेश दिया गया है।

राशिफल:ये पांच राशिया बनाए रखें धैर्य, जल्द मिलेगा शुभ समाचार

प्रदेश के जिन 14 जिलों में नगरीय बसों में महिलाओं को फ्री में यात्रा की सुविधा मिलेगी उसमें राजधानी लखनऊ, कानपुर, मेरठ और प्रयागराज जिला शामिल है। इसके साथ ही वाराणसी, गाजियाबाद और अलीगढ़ में भी महिलाएं रक्षाबंधन के दिन नगरीय बसों में मुफ्त बस यात्रा का लाभ उठा सकेंगी। इसके अलावा मुरादाबाद, झांसी, बरेली, गोरखपुर, शाहजहांपुर आगरा और मथुरा-वृंदावन में महिलाओं को नगरीय बसों में निशुल्क बस यात्रा की सुविधा मिलेगी। इन सभी जिलों में एसपीवी के माध्यम से संचालित की जा रही नगरीय बसों में रक्षाबंधन पर 30 अगस्त को रात 12 बजे से 31 अगस्त की रात 12 बजे तक महिलाएं फ्री बस की यात्रा कर सकेंगी।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *