लखनऊ : राजधानी लखनऊ में अनु सचिव के फर्जी हस्ताक्षर कर तबादला करने का मामला सामने आया है। यूपी वित्त एवं लेखा सेवा के समूह ‘क’ के अधिकारियों के पदोन्नति के बाद नियमानुसार विशेष सचिव एवं अनु सचिव वित्त (सेवायें) के स्थानांतरण जुलाई में किए गए। उसके ठीक एक महीने बाद इन्ही आदेशों के तरीके से अनु सचिव के फर्जी हस्ताक्षर बनाकर किसी ने फिर से कुछ आदेश जारी कर दिए। जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ। इस मामले पर शासन ने आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
यह भी पढ़ें : राशिफल:ये पांच राशिया बनाए रखें धैर्य, जल्द मिलेगा शुभ समाचार
मिली जानकारी के मुताबिक, वित्त अनुभाग दो के अनु सचिव ने हजरतगंज थाना पुलिस को पत्र लिखकर बताया की, कृषि विभाग में स्थानांतरण के दोबारा आदेश आने पर उक्त पत्र के कूटरचित एवं फर्जी होने की जानकारी होने पर जांच हुई। जिसके बाद संबंधित विभाग को भी मामले की जानकारी देते हुए बताया गया कि स्थानांतरण संबंधित कथित स्पीड पोस्ट शासन द्वारा नहीं की गई है। हजरतगंज पुलिस के मुताबिक तहरीर मिली है। जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जाएगी।