अम्बेडकरनगर: पालिका की सुस्ती के चलते अकबरपुर नगर में एक बार फिर से सड़कों पर अतिक्रमण होने लगा। बीते दिनों आवागमन में हो रही समस्याओं और बढ़ते ट्रेफिक को रोकने के लिए कुछ अतिक्रमण हटाया गया था, लेकिन उचित कार्रवाई न होने के कारण एक बार फिर सड़क किनारे अतिक्रमण शुरू हो गया है।

यह भी पढ़ें : अयोध्या : 16000 वीरांगनाओं को दी जाएगी श्रद्धांजलि, अमर शहीद कोठारी भाइयों की बहन करेंगी कार्यक्रम का उद्घाटन

मिली जानकारी के मुताबिक, अकबरपुर रोडवेज से लेकर शहजादपुर सब्जी मंडी तक सड़कों के दोनों ओर लग रही फुटकर दुकानों और आसाम खरीदने आए लोगों के वाहन सड़क पर खड़े होने के कारण अतिक्रमण होने लगा है, जिससे जाम की स्थिति और खराब हो गई है। अतिक्रमण को हटाने के लिए सरकार की तरफ से कठोर कार्रवाई के आदेश के बाद भी अधिकारी हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं। जिला प्रशासन और अधिकारियों की अनदेखी के चलते शहर में ही लोग जाम और अन्य समस्याओं से परेशान हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें : Lucknow : अनु सचिव के फर्जी हस्ताक्षर से हुआ तबादला, FIR दर्ज

यह भी पढ़ें : राशिफल:ये पांच राशिया बनाए रखें धैर्य, जल्द मिलेगा शुभ समाचार 

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *