लखनऊ: प्रदेश के कोटेदारो को खाद्यान्न का लाभांश बढाये जाने सहित छ:सूत्रीय मांगो का मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन आदर्श कोटेदार एवं उपभोक्ता वेलफेयर एसोसिएशन उ०प्र० के लखनऊ जिलाध्यक्ष महेश कुमार शुक्ला ने महासचिव आनन्द कुमार गुप्ता समेत पदाधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में एसीएम(पंचम) चन्द्र प्रकाश प्रियदर्शी को सौपा।

यह भी पढ़ें : पीडब्लूडी के हाॅट मिक्स प्लांट में तैनात सविंदाकर्मियों को चार माह से नही मिला वेतन, प्रदर्शन

जिलाध्यक्ष महेश कुमार शुक्ला ने बताया सरकार की नीतियों का जनता में प्रचार प्रसार करने के लिये 20 सितम्बर को कोटेदार/उपभोक्ता जनजागरण रथयात्रा भी निकाली जायेयी, अलीगढ से शुरू होकर जनजागरण यात्रा 29सितम्बर को लखनऊ पहुंचेगी, जहां विशाल सभा के बाद समापन किया जायेगा। जिलाध्यक्ष ने बताया मुख्यमंत्री को भेजे गये पत्र में प्रदेश के कोटेदारो को खाद्यान्न का लांभाश बढाकर 300रूपये किये जाने, 10लाख का स्वास्थ बीमा, वर्ष 2001 से एपीएल, बीपीएल, अत्योदंय, एमडीएम, आगंनबाड़ी का बकाया परिवहन व्यय का भुगतान कराये जाने, परिवहन ठेकेदारो द्वारा दूर के कोटेदारो की दुकान तक खाद्यान्न पहुंचाये जाने,ई-पास मशीन के इंजीनियरो द्वारा सिमकार्ड रिचार्ज एवं मशीनो की मरम्मत कुइ सुविधा आदि की समस्याओ के नाम और कोटेदारो के हो रहे आर्थिक व मानसिक शोषण पर लगाम लगाये जाने, आपूर्ति कार्यालय प्राइवेट दलालो पर कार्यवाही करने, जून 2020 कोरोना काल में नि:शुल्क वितरण कराये गये खाद्यान्न का पैसा दिलाने जाने की मांग की है। इस मौके पर वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष विद्या सागर, राकेश तिवारी, विजय पाल, मंशाराम, दिनेश चन्द्र द्विवेदी, मान सिहं यादव, पवन कुमार मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें : निगोहां पुलिस ने 11वारंटियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *