नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया से इस वक्त बड़ी खबर आ रही है | ऑस्ट्रेलिया में 20 अमेरिकी नौसैनिकों को ले जा रहा एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया है | जानकारी के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया में सैन्य अभ्यास जारी चल रहा है | सैन्य अभ्यास के दौरान सेना का हेलीकाप्टर दुर्घटना का शिकार हो गया | यह घटना डार्विन के उत्तर में तिवी द्वीप समूह पर घटी | ब्रिटिश अखबार ‘गॉर्जियन’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस हादसे में कम से कम 3 सैनिकों की मौत हो गई और कई घायल हुए हैं | ऑस्ट्रेलियाई रक्षा प्रवक्ता के हवाले से मिली जानकारी में कहा गया है कि यह दुर्घटना मिलिट्री एक्सरसाइज प्रीडेटर्स रन-2023 के दौरान हुई |

स्थानीय मीडिया में इस हादसे के बारे में शुरुआती रिपोर्टों में कहा गया कि इमरजेंसी सेवाओं को आज सुबह स्थानीय समय के मुताबिक 9.43 बजे हेलिकॉप्टर क्रैश के बारे में जानकारी दी गई | इस दौरान सबसे ज्यादा ध्यान हादसे के शिकार लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने पर रहता है | दुर्घटनास्थल से कई नौसैनिकों को बचाया गया | एक रक्षा प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि तीन सैनिकों की मौत की पुष्टि हो गई है, जबकि पांच अन्य को गंभीर हालत में रॉयल डार्विन अस्पताल ले जाया गया है | घायलों में एक शख्स की हालत गंभीर है और दो अन्य की हालत स्थिर बताई गई. इस घटना के कारणों की जांच की जा रही है |

दो नाबालिगों के साथ यौन उत्पीड़न ,महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस से माँगा जवाब

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज ने कहा कि यह एक दुखद घटना है | उन्होंने कहा कि रक्षा विभाग घटना की प्रतिक्रिया को लेकर बहुत सतर्क है और यह सुनिश्चित कर रहा है कि इस समय हर समर्थन और मदद दी जाए |

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *