राजस्थान: जहांगीरगंज विकासखंड अंतर्गत ग्राम सभा भरतपुर में बने अमृत सरोवर की दुर्दशा को देखकर स्थानीय ग्रामीणों में बेहद आक्रोश है। आपको बता दें कि सरकार की मंशा है कि हर गांव में अमृत सरोवर बने और अमृत वन। जिससे लोगों और बच्चों में प्रकृति से प्रेम की भावना जगे लेकिन सरकार की मनसा के अनुरूप ग्राम सभा भरतपुर में बना अमृतसर सरोवर भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा हुआ है।
यह भी पढ़ें : स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सिसेंडी पहुंचकर की बुखार पीड़ितों की जांच, बांटी दवाएं
यहां पर लगा इंटरलॉकिंग ईट जगह-जगह धस गया है और तो और इसके चारों तरफ झाड़ झंकार भारी मात्रा में है। जब इसके विषय में प्रधान प्रतिनिधि से बात कि गई तो उनका जवाब बेहद ही सोचनीय था। उन्होंने कहा कि जिसे जो करना है कर ले। हम देख लेंगे उनकी इस बात से लगता है कि उनके ऊपर जहागीरगंज विकासखंड के अधिकारियों का हाथ और साथ दोनों बना हुआ है। भरतपुर के स्थली ग्रामीण धीरेंद्र तिवारी, जनार्दन तिवारी, रवींद्र तिवारी सहित दर्जनों ग्रामीणों में बेहद आक्रोश है। उन्होंने बताया कि इसकी शिकायत हम उच्च अधिकारियों के यहां करेंगे और अमृत सरोवर में हुई भ्रष्टाचार की जांच करवाएंगे।
यह भी पढ़ें : कोटेदारो के खाद्यान्न का लांभाश बढाये जाने समेत छ:सूत्रीय मांगो का ज्ञापन एसीएम को सौपा