लखनऊ: मोहनलालगंज क्षेत्र के सिसेंडी गांव में तेज बुखार की चपेट में आये आधा दर्जन लोगो की निजी पैथालाजी में हुयी जांच में डेगूं की पुष्टि होने के बाद परिजन निजी अस्पताल में भर्ती कराकर इलाज करा रहे है, शनिवार को समाचार पत्रो में सिसेंडी गांव में डेगूं की दस्तक की छपी खबरो को संज्ञान में लेकर उपजिलाधिकारी हनुमान प्रसाद मौर्य ने सीएचसी अधीक्षक को डाक्टरो की टीम के साथ बुखार से प्रभावित मोहल्ले में जाकर जांच कर दवाये वितरित करने व बीडीओ को साफ-सफाई व्यवस्था दुरूस्त कराये जाने समेत एंटी लार्वा का छिड़काव व फांगिग कराये जाने के निर्देश दियें।
यह भी पढ़ें : कोटेदारो के खाद्यान्न का लांभाश बढाये जाने समेत छ:सूत्रीय मांगो का ज्ञापन एसीएम को सौपा
जिसके बाद सीएचसी अधीक्षक डा०अशोक यादव ने डाक्टरो व स्वास्थकर्मियों की टीम के साथ मौके पर पहुंचकर बुखार से पीड़ित चार लोगो के खून की जांच कर दवायें वितरित की तो वही सचिव डीपी सिहं ने मौके पर पहुंचकर कर्मचारियो को लगाकर साफ-सफाई कराये जाने के साथ ही एंटी लार्वा का छिड़काव कराया। पीड़ित परिवारो ने स्वास्थ विभाग की टीम पर खाना पूर्ति कर ब्लड की कार्ड में जांच कर डेगूं ना होने की पुष्टि कर दी उनके ब्लड को लैब में जांच के लिये नही भेजा गया। सीएचसी अधीक्षक डा०अशोक कुमार ने बताया बुखार से पीड़ित चार लोगो के ब्लड की जांच की गयी, जिसमें डेंगू की पुष्टि नही हुयी हैं, दवाओ का वितरण कर दिया गया है, प्रतिदिन टीम गांव जाकर निगरानी भी रखेगी।