नई दिल्ली: वर्ल्ड चैंपियन नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल में अपने प्रदर्शन के साथ साथ आपसी भाई चारे से भी दिल जीत लिया | नीरज ने दूसरे प्रयास में गोल्डन थ्रो के जरिए विश्व चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया | जैवलिन के थ्रो के फाइनल में भारतीय खिलाड़ी का पहला प्रयास फाउल रहा लेकिन दूसरे प्रयास में उन्होंने दमदार वापसी की| पाकिस्तान के अरशद नदीम दूसरे स्थान पर रहे| नीरज और अरशद की दोस्ती जगजाहिर है|

दरअसल, यह वीडियो मुकाबले के बाद का है, जब नीरज चोपड़ा और फोटो सेशन के दौरान पाकिस्तान के एथलीट अरशद नदीम को बुलाते हैं | अरशद ने दूसरे स्थान पर रहते हुए सिल्वर मेडल अपने नाम किया | वहीं इस स्पर्धा का ब्रॉन्ज मेडल चेक गणराज्य के याकूब वालेश के नाम रहा |

नीरज वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय हैं

ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं | उन्होंने पुरुषों की भालाफेंक स्पर्धा में 88 . 17 मीटर के थ्रो के साथ यह उपलब्धि हासिल की |

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *