लखनऊ: सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने रक्षाबंधन को लेकर बड़ी घोषणा की है | बता दे कि रक्षाबंधन के दिन महिलाएं सरकारी बसों में मुफ्त यात्रा कर सकेंगी। सीएम योगी ने सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर एक पोस्ट के जरिए इस बात का एलान किया। उन्होंने पोस्ट में लिखा कि भाई-बहन के स्नेह के पावन प्रतीक पर्व रक्षाबंधन के सुअवसर पर उ.प्र. में सभी माताओं, बहनों व बेटियों के लिए 29 अगस्त की रात्रि 12 बजे से 31 अगस्त की रात्रि 12 बजे तक उ.प्र. की सरकारी बसों में निःशुल्क यात्रा की सुविधा प्रदान की गई है।मातृशक्ति को स्नेह पर्व की अग्रिम शुभकामनाएं!
गौरतलब है की हिन्दू पंचांग के अनुसार इस बार रक्षाबंधन 30 अगस्त को मनाया जाएगा। लेकिन इस बात को लेकर लोगों के बीच भ्रम की स्थिति है कि रक्षाबंधन 30 अगस्त को मनाएं या 31 को | इसको लेकर देश के प्रतिष्ठित ज्योतिषाचार्य आचार्य राजीव शुक्ल ने बताया कि पूर्णिमा तिथि की शुरुआत 30 अगस्त को प्रात: काल 10 बज कर 59 मिनट से हो रही है और यह 31 अगस्त को प्रात: काल 7 बजकर 05 मिनट तक रहेगी | इसके साथ 30 अगस्त को पूर्णिमा तिथि के प्रारंभ के साथ, भद्रा की शुरुआत हो जाएगी | जोकि 30 अगस्त को रात्रि 9 बजकर 01 मिनट तक रहेगी, भद्रा का समय रक्षाबंधन के लिए निषिद्ध माना जाता है| इसलिए 30 अगस्त को राखी बांधना उचित नहीं रहेगा। वहीँ इस बार रक्ष्बंधन का त्यौहार 31 अगस्त को मनाया जायेगा |