Rakshabandhan 2023: रक्षाबंधन की रौनक अभी से घर और बाजार में दिखनी शुरू हो गई है | इस पर्व को भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक माना जाता है | इस दिन बहाने अपने भाई को राखी बांधती है और बदले में भाई उनकी सदैव रक्षा करने का वचन देता है लेकिन अब नए प्रचलन में बहने अपनी भाभी को भी राखी बांधती है | लेकिन भारत के कुछ ऐसे भी हिस्से हैं जहां भाइयों के साथ-साथ भाभियों को भी राखी बांधी जाती है | इसे लुंबा राखी के नाम से जाना जाता है |
आपको बता दें की भाभियों को राखी बाँधने का प्रचलन सबसे ज्यादा राजस्थान में है और यह परंपरा उनकी सबसे प्रसिद्ध है | लेकिन समय के साथ-साथ अब भारत के कई हिस्सों में भाभियों को राखी बांधने का ट्रेंड काफी प्रचलित हो रहा है | लुंबा राखी भाभियों की चूड़ियों में बांधी जाती है | भारतीय संस्कृति में ‘लुंबा राखी’ रिश्तों में प्रेम की प्रतीक मानी जाती है | लुंबा राखी के बढ़ते ट्रेंड को देखते हुए आजकल नए और आकर्षित तरीके से लुंबा राखी के डिजाइन को तैयार किया जा रहा है |
कहते है की लुंबा राखी का चलन राजस्थान में सबसे अधिक है | लेकिन जैसे-जैसे समय बढ़ रहा है इसका चलन भी देश के कई हिस्सों में फैलता जा रहा है | इस राखी को भाभी की चूड़ियों में बांधा जाता है |लुंबा राखी को मनाने के पीछे यह मान्यता प्रचलित है कि जो बहन अपने भाई से राखी बांधते से रक्षा का वचन लेती है उसी वचन का पालन भाभी भी करती हैं | इस पर्व को एक प्रकार से भाभी और ननद के बीच प्रेम के नए रिश्ते का बीज माना जाता है. |यही कारण है कि समय के साथ इस पर्व का भी महत्व बढ़ता जा रहा है |
Rakshabandhan 2023 : राखी बांधने के मुहूर्त पर संशय समाप्त, इस शुभ घड़ी में बांधे राखी