लखनऊ। फिरोजाबाद जिले में एक बार फिर गांजे की खेप पकड़ी गई है। पुलिस ने दो गांजा तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 12 किलो गांजा बरामद किया गया है। गांजे की बिक्री कर इकट्ठे किए गए 38 हजार रुपये भी बरामद हुए हैं। इसके अलावा तराजू और बांट भी बरामद किए हैं। फिरोजाबाद पुलिस की यह दूसरी कार्रवाई है।

दरअसल, मक्खनपुर थाना पुलिस को यह जानकारी मिली थी कि गांव बिल्टीगढ़ पुल के पास कुछ लोग गांजे की अवैध रूप से बिक्री करते हैं। इस जानकारी पर मक्खनपुर थाना पुलिस ने दबिश डालकर मुखबिर के इशारे पर उन दोनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया, जिनके कब्जे से और एक अभियुक्त घर से सभी जगह से मिलाकर 12 किलो के लगभग गांजा बरामद किया गया। साथ ही 38 हजार 200 रुपये बरामद किए हैं, जो गांजे की बिक्री कर इकट्ठे किए गए थे।

यह भी पढ़ें: प्रदेश के 14 बड़े शहरों का योगी सरकार करेगी कायाकल्प

सीओ शिकोहाबाद बलदेव सिंह खंनेड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पकड़े गए गांजा तस्करों के नाम सलीम उर्फ पिद्दी जो कि मक्खनपुर थाना क्षेत्र के नगला तुरकिया गांव का है, जबकि दूसरे का नाम लाला है जो कि शिकोहाबाद की गिहार कॉलोनी का रहने वाला है।  उनके रैकेट में कौन-कौन शामिल हैं, इसकी भी जानकरी की जा रही है। बता दें कि फिरोजाबाद में गांजा तस्करी की यह दूसरी खेप पकड़ी गई है। इससे पहले नसीरपुर थाना पुलिस ने कई क्विंटल गांजा बरामद किया था, जिसमें मथुरा तक के तस्कर शामिल थे. उस गांजे की कीमत एक करोड़ रुपये के लगभग थी।https://gknewslive.com

 

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *