नई दिल्ली : देश में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले गठबंधन को लेकर बड़ी खींचतान मची है |इसी बीच बसपा सुप्रीमो मायावती के गठबंधन में शामिल होने से इनकार पर राजद सुप्रीमो और बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव ने प्रतिक्रिया दी है | लालू यादव ने कहा कि हमने मायावती को भारत गठबंधन में शामिल होने का निमंत्रण नहीं दिया | जब लालू यादव से मायावती के फैसले के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘हमने लोगों को कहां बुलाया है…’

INDIA गठबंधन के एजेंडे के बारे में लालू ने कहा, “हम आगे की तैयारी कर रहे हैं | चुनाव नजदीक आ रहे हैं |” जब उनसे पूछा गया कि गठबंधन का संयोजक कौन होगा, मल्लिकार्जुन खड़गे या नीतीश कुमार, तो लालू यादव ने कहा कि यह कल की बैठक में तय होगा |

हापुड़: वकीलों पर लाठीचार्ज की होगी जांच, CM योगी ने दिए कमेटी गठन के निर्देश

मायावती के ऐलान के बाद अन्य पार्टियों ने भी प्रतिक्रिया दी है | बीएसपी के अकेले चुनाव लड़ने पर कांग्रेस ने कहा कि मायावती अब दलित नहीं, बल्कि दौलत की बेटी हैं, जबकि बीजेपी ने उन्हें एनडीए में शामिल होने का ऑफर दिया है | समाजवादी पार्टी ने कहा कि वह अब दलितों के नेता नहीं रहीं |

 

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *