लखनऊ : लखनऊ में डेंगू के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। शुक्रवार को एक दिन में सबसे अधिक डेंगू के 9 मरीज मिले। अचानक से डेंगू के मामलों में आई तेजी से स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने बुखार होने पर डेंगू की जांच के आदेश दिए है। लोगों की सुविधा और निजी पैथोलॉजी संचालक मनमाना दाम न वसूल सकें इसको लेकर लखनऊ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने निजी पैथोलॉजी में डेंगू जांच के रेट तय कर दिए हैं।
यह भी पढ़ें : LU का बड़ा फैसला, खुद करेगा बीटेक, MCA और फार्मेसी में छात्रों के दाखिले
मिली जानकारी के मुताबिक, CMO ने हर स्तर की जांच के लिए दरें तय कर दी हैं। साथ ही इन्हें तत्काल प्रभाव से लागू करने के निर्देश भी दिए हैं। लखनऊ CMO डॉ. मनोज अग्रवाल ने बताया कि डीएम के अनुमोदन के बाद 25 अगस्त से यह निर्देश लागू कर दिया गया है। निजी पैथोलॉजी में डेंगू एवं स्क्रव टाइफस और उससे संबंधित जांच, कंपोनेंट (प्लेटलेट) के लिए अधिकतम रुपये लेने की सीमा तय कर दी गई है।अगर जांच के लिए तय रेट से अधिक वसूली की जाती है तो पैथोलॉजी का लाइसेंस रद्द करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।