लखनऊ : AKTU को संबद्धता मामले में सुप्रीम कोर्ट से राहत न मिलता देख लखनऊ विश्वविद्यालय ने बीटेक, एमसीए और बीफार्मा की सभी सीटों पर खुद से छात्रों का दाखिला लेने का फैसला किया है। अभी तक इन पाठ्यक्रमों में एडमिशन AKTU की काउंसिलिंग के जरिए होते थे। LU में सत्र 2023-24 के लिए बीटेक, बीफार्मा और एमसीए पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं।
यह भी पढ़ें : भारत के लिए ऐतिहासिक दिन, ISRO आज लॉन्च करेगा आदित्य L1
प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है। लास्ट डेट 7 सितंबर है। इस बार AKTU की काउंसिलिंग में देरी के चलते छात्रों के ये फैसला लिया गया हैं। इसके अलावा एमए शिक्षा शास्त्र की मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई है। आज से उसकी काउंसिलिंग होगी। इन पाठ्यक्रमों में दाखिले JEE मेन्स, CUET UG और CUET PG के स्कोर के आधार पर होंगे।