लखनऊ : लगातार बढ़ती महंगाई के बीच एक बार फिर सोने के कीमतो में भारी गिरावट देखने को मिली है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना आज सस्ता हो गया है। जबकि चांदी ने एक बार फिर रफ़्तार पकड़ ली है। ग्लोबल मार्केट में सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है, जिसका असर घरेलू बाजार में भी देखने को मिल रहा है।
यह भी पढ़ें : लखनऊ: केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के बेटे पर आर्म्स एक्ट के तहत FIR दर्ज
मिली जानकारी के मुताबिक, 22 कैरेट गोल्ड की दिल्ली में 10 ग्राम सोने का भाव 55150 रुपये है। इसके अलावा कोलकाता में 55000 रुपये, मुंबई में 55000 रुपये, पुणे में 55000 रुपये, चेन्नई में 55300 रुपये और बैंगलोर में 55000 रुपये प्रति 10 ग्राम है। जबकि, 24 कैरेट गोल्ड दिल्ली में 60150 रुपये, चेन्नई में 60330 रुपये, कोलकाता में 60000 और मुंबई में भी 60000 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है।