लखनऊ। घोसी विधानसभा उपचुनाव को लेकर यूपी के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुधाकर सिंह और उनके बेटे पर गंभीर आरोप लगाया है। ब्रजेश पाठक ने कहा कि सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह के बेटे ने विधानसभा क्षेत्र के कुर्ती जफरपुर पुलिस चौकी में एक आरक्षी को फोन करके धमकाया है। सुधाकर सिंह के बेटे वहां के मौजूदा ब्लॉक प्रमुख हैं। उन्होंने पुलिस चौकी में फोन करके कहा कि समाजवादी पार्टी के पक्ष में काम नहीं कर रहे हो। तुम्हारा जो चौकी इंचार्ज सरोज है, जो दलित समाज से है। उनको जूते से पीटेंगे।
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि समाजवादी पार्टी धमकाने का काम कर रही है और पूरी तरीके से गुंडई पर उतर आई है। ऐसे में चुनाव में कभी भी हिंसा हो सकती है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में बीजेपी का प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग को शिकायत करेगा। हमारी चुनाव आयोग से मांग है कि पूरे मामले में निष्पक्ष कार्रवाई की जाए।