लखनऊ। राजधानी के सरोजनीनगर के स्कूटर इंडिया में हिन्दुस्तान पेट्रोलियम का पहला अत्याधुनिक सुविधाओ से लैस एँड-हाँक जी एस फिलिगं स्टेशन खोला गया है,यहा पर ग्राहको की सुविधाओ को देखते हुये प्रदूषण जांच,नाइट्रोजन,आधुनिक मशीन से मोबिल आयल चेंज की सुविधा के साथ ही बैटरी चेंज सुविधा,मोबाइल डिस्पेसंर द्वारा डीजल,पार्किगं इत्यादि की सुविधा दी गयी है।शुक्रवार को हिन्दुस्तान पेट्रोलियम के पेट्रोल पम्प एँड-हाँक जीएस फिलिगं स्टेशन का मुख्य महाप्रबधंक संजय मल्होत्रा ने फीता काटकर उद्घाटन किया।
यह भी पढ़ें: लखनऊ बुक फेयर 2021: किताबों में दिखा स्त्री शक्ति का बड़ा वजूद
मुख्य महाप्रबधंक ने बताया ग्राहको की सुविधाओ को ध्यान में रखते हुये हिन्दुस्तान पेट्रोलियम ने राजधानी में पहला अत्यधुनिक सुविधाओ से लैस पेट्रोप पम्प खोला गया है,जो ग्राहको की हर एक जरूरत को एक जगह पुरा करेगा।इस पेट्रोल पम्प पर प्रदूषण जांच केन्द्र, नाइट्रोजन, अत्यधुनिक मशीनो से वाहनो के मोबिल आँयल चेंज की सुविधा,स्वच्छ पानी हेतु अत्याधुनिक आरओ प्लांट,वाहनो में बैट्री चेंज की सुविधा,मोबाइल डिस्पेंसर दवारा डीजल,पार्किगं, पुरूष/महिला/दिव्यागं शौचालय की सुविधा दी गयी है।इस मौके पर लखनऊ महाप्रबधंक अविनाश जैन,उपमहाप्रबधंक संजय श्रीवास्तव,मनीष त्रिपाठी,अनिल त्रिपाठी सहित एचपीसीएल के अधिकारीगण व डीलर सहित क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।