UP WEATHER: उत्तर प्रदेश में बीते पांच दिनों से उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल हैं। मौसम वैज्ञानिकों ने सम्भावना जताई है कि बुधवार से लेकर मंगलवार 12 सितम्बर के बीच प्रदेश के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। बताते चलें कि बीते मंगलवार को प्रदेश के कई स्थानों पर बूंदाबांदी हुई है। बारिश के चलते तापमान में गिरावट आएगी।
मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक आज पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने के आसार हैं। इस दौरान अधिकांश जगहों बादलों में गरज के साथ तेज हवाएं भी चलेंगी।