भोपाल: चुनाव आयोग ने मध्य प्रदेश में होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि एमपी में विधानसभा चुनाव समय पर होंगे। उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में इस बार बुज़र्ग और विकलांग मतदाताओं को पहली बार घर बैठे वोट देने की सुविधा भी मिलेगी।
यह भी पढ़ें : बस इन बातों का रखें ख्याल, कभी नहीं पड़ेंगे बीमार!
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने ‘एक देश एक चुनाव’ पर कहा कि चुनाव आयोग का काम समय से पहले चुनाव कराना है। नियम कहते हैं कि लोकसभा और विधानसभा में कार्यकाल के पाँच साल पूरे होने चाहिये और ये कार्यकाल ख़त्म होने के छह महीने पहले नये कार्यकाल की प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं। हम नियमों से बंधे हैं, आगे भी वैसा ही होगा।