जयपुर : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ABC) को एक बार फिर बड़ी कामियाबी हाथ लगी है। ABC की टीम ने आज जयपुर में बड़ी कार्रवाई करते हुए PWD के मुख्य अभियंता सुबोध कुमार मलिक, अधिशासी अभियंता जितेंद्र कुमार जैन व सहायक अभियंता अनंत कुमार को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। तीनों आरोपियों के घर और अन्य ठिकानों पर तलाशी जारी है।
यह भी पढ़ें : सेक्स वर्कर को गिरफ्तार न करे पुलिस, पीड़ित की तरह करें व्यवहार : डीजीपी UP
मिली जानकारी के मुताबिक, ABC ने इन तीनों अधकारियों को 10 लाख रुपए की रिश्वत के लेन-देन में ट्रैप किया गया है। प्रारंभिक तौर पर मिली जानकारी के अनुसार विभागीय नोटिस पर फाइल करने की एवज में घूस मांगी गई थी। एसीबी एएसपी आलोक शर्मा, ललित शर्मा की टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी (अतिरिक्त चार्ज महानिदेशक) ने बताया कि, एसीबी मुख्यालय को एक सूत्र से सूचना मिली कि जितेन्द्र कुमार जैन अधिशासी अभियंता, सार्वजनिक निर्माण विभाग, डूंगरपुर को दिए गए विभागीय स्पष्टीकरण नोटिस पर कोई कार्रवाई नहीं कर नोटिस को फाइल करने की एवज में सुबोध कुमार मलिक मुख्य अभियंता (भवन) सार्वजनिक निर्माण विभाग, जयपुर की ओर से अनंत कुमार गुप्ता के माध्यम से 10 लाख रुपये की रिश्वत राशि मांग रहा है। इस सूचना के आधार पर ट्रैप कार्रवाई करते हुए तीनो को गिरफ्तार कर लिया गया है।