लखनऊ: जन्माष्टमी के अवसर पर पूरे प्रदेश को बिजली कटौती मुक्त घोषित किया गया है | ऊर्जा मंत्री एके सिंह ने 24 घंटे बिजली पूर्ति के आदेश दिए है | जिसके बाद उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष डॉ. आशीष कुमार गोयल ने बताया कि इसके सन्दर्भ में निर्देश जारी कर दिए गए है | सभी क्षेत्रों को 24 घंटे बिजली पूर्ति सुनिश्चित हो इसके लिए वितरण निगमों के प्रबंध निर्देशकों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए है |

‘लिव-इन रिलेशनशिप’ पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दिया फैसला, कहा- बालिग जोड़े को साथ रहने की स्वतंत्रता

उन्होंने निर्देश दिया कि पूरे प्रदेश में 7 सितम्बर को जन्माष्टमी का त्यौहार है | इसके लिए निर्बाध 24 घंटे बिजली आपूर्ति करनी है | इसके लिए आवश्यक कार्यवाही कराई जाये | 1912 टोल फ्री पर सप्लाई और क्षत्रिग्रस्त ट्रांसफार्मर को तत्परता से सही कराये जाएँ | डॉ. आशीष कुमार गोयल ने कहा कि बिजली आपूर्ति में किसी भी प्रकार की शिथिलता या लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी | सभी कर्मचारी अपना फ़ोन चालू रखें और अपने क्षेत्र में रहे |

 

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *