Weather : उत्तर प्रदेश के इन जिलों में एक बार फिर भारी बारिश हो सकती है। भारतीय मौसम विभाग के लखनऊ केंद्र के द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार 7 से 9 सितंबर के दौरान उत्तर प्रदेश के अयोध्या, आगरा, फ़िरोज़ाबाद, अम्बेडकर नगर, सुल्तानपुर, आज़मगढ़, अमेठी, बलिया, मऊ, बरेली, बंदायू, पीलभीत, शाहजहांपुर, बस्ती, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, चित्रकूट, बाँदा, हमीरपुर, महोबा, बहराइच, बलरामपूर, गोंडा, बाराबंकी, श्रावस्ती, गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, महाराजगंज ज़िलों में तेज हवा के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें : TRANSFER: UP में फिर हुए तबादले, 12 अधिकारियों को मिली नई जिम्मेदारी
इसके अलावा झाँसी, जालौन, ललितपुर, कानपुर नगर, कानपुर देहात, इटावा, औरैया, लखनऊ, लखीमपुर खीरी, उन्नाव, रायबरेली, सीतापुर, मिर्ज़ापुर, भदोही, सोनभद्र, मुरादाबाद, बिजनौर, रामपुर, प्रयागराज, फ़तेहपुर, कौशाम्बी, प्रतापगढ़, सहारनपुर, मुज्जफरनगर, शामली, वाराणसी, ग़ाज़ीपुर, जौनपुर एवं चंदौली ज़िलों में भी हल्की से मध्यम तो वहीं कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की भी संभावना है।