लखनऊ: समाजवादी पार्टी से नाराज नेताओं ने अब अपना एक अलग मोर्चा बनाकर अखिलेश को चुनौती देने का काम करेगी | बता दें कि सपा के बागियों ने स्वाभिमान समाजवादी मोर्चा बना रखा है | इसकी शुरुआत 10 सितंबर को लखनऊ से होगी | पार्टी से नाराज चल रहे नेताओं को गोलबंद करने की तैयारी है | बागी नेताओं का कहना है कि इसके बैनर तले सपा से बागी और नाराज नेताओं को इस मंच में जोड़ा जाएगा |
10 सितंबर को मिलेंगे नेता…
समाजवादी पार्टी से बागी हुए इन नेताओं ने दावा किया है कि पिछले 15 दिन में उन्होंने करीब 50 से ज्यादा जिलों का दौरा कर पार्टी से नाराज चल रहे नेताओं से बातचीत की है | 10 सितंबर को लखनऊ के में प्रदेश भर के नेताओं, समाजवादी चिंतक शिरकत करेंगे | इसमें समाजवादी विचारधारा को बचाने के लिए रणनीति तैयार की जाएगी और जनहित के विभिन्न मुद्दों पर मंथन होगा |
पार्टी से निष्काषित हुए थे बागी…
समाजवादी लोहिया वाहिनी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप तिवारी, समाजवादी युवजन सभा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ब्रजेश यादव और पार्टी के वरिष्ठ नेता पीडी तिवारी ने पार्टी से बगावत की तो इसका परिणाम ये निकला कि 14 अगस्त को अखिलेश की पार्टी ने तीनों को निष्कासित कर दिया | अब ये तीनों नेता समाजवादी पार्टी में उपेक्षित महसूस कर रहे नाराज नेताओं को लामबंद करने में जुटे है |
सपा निकालेगी साइकिल यात्रा, 11 सितंबर से शुरू होगा देश बचाओ, देश बनाओ कार्यक्रम
स्वाभिमान समाजवादी मोर्चा का गठन…
इसी रणनीति के तहत स्वाभिमान समाजवादी मोर्चा का गठन किया गया है. इसे सियासी दल के रूप में मान्यता लेने की कोशिश भी शुरू कर दी है. युवाओं और महिलाओं के साथ ही जनहित के विभिन्न मुद्दों पर विचार किया जाएगा. मोर्चा की दशा और दिशा तय की जाएगी. फिर नवंबर के महीने में एक सम्मेलन आयोजित किया जाएगा.