लखनऊ: देश में आगामी होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले बने INDIA गठबंधन से पूर्व RLD ने एक बड़ी बैठक बुलाई है | बता दें कि मुंबई में हुई विपक्षी दलों की बैठक में कॉर्डिनेशन कमेटी का गठन किया गया | यह कमेटी जल्द ही लोकसभा सीटों की शेयरिंग पर मंथन करेगी | इससे पहले विपक्ष के इंडिया गठबन्धन में शामिल राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने अपनी पार्टी की बड़ी बैठक बुलाई है | इसमें जयंत पश्चिम के नेताओं के साथ रालोद की जमीनी हालत जानेंगे | साथ ही किन सीटों पर पार्टी मजबूती से चुनाव लड़ सकेगी, यह भी फीडबैक लेंगे, ताकि विपक्षी दलों के साथ मीटिंग में उन सीटों पर मजबूती से दावेदारी ठोंकी जा सके |

यूपी: 10 को लखनऊ में अखिलेश को ललकारेंगे सपा के बागी

रालोद के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन त्रिलोक त्यागी ने कहा कि रालोद ‘इंडिया’ गठबंधन का हिस्सा है | पार्टी लोकसभा चुनाव को लेकर पूरे प्रदेश में संगठन का विस्तार कर रही है | खासकर पश्चिम यूपी की 27 लोकसभा सीटों को लेकर विशेष रणनीति पर काम किया जा रहा है | इसके लिए 11 सितम्बर को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी पश्चिम क्षेत्र के नेताओं के साथ मीटिंग लेंगे | इसमें करीब 16 जिलों के अध्यक्ष, रूहेलखंड क्षेत्र, पश्चिम क्षेत्र के अध्यक्ष और बृज क्षेत्र के अध्यक्ष, सभी प्रकोष्ठों के अध्यक्ष मौजूद रहेंगे. इस दौरान संगठन का गांव से लेकर शहरों तक जनाधार बढ़ाने, आगामी कार्यक्रमों की योजना बनेगी | जानकारी के मुताबिक जयंत चौधरी रालोद की मजबूती वाली सीट का फीड बैक लेंगे, ताकि गठबंधन की मीटिंग में संबंधित सीटों पर मजबूती से दावा ठोंक सकें |

 

 

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *