लखनऊ: युवाओं के कौशल को बड़ा कर रोजगार के योग्य बनाने की ओर योगी सरकार ने एक और कदम बढ़ाया है। भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित सुनिश्चित रोजगार योजना के अर्न्तगत उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम, उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के माध्यम से प्रशिक्षण संस्थान कानपुर में ऑटोमोटिव सेक्टर में फोर व्हीलर सर्विस टेक्नीशियन कोर्स संचालित कर रहा है। इसमें 24 युवा आवासीय प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें : I.N.D.I.A की कॉर्डिनेशन कमेटी से पहले जयंत चौधरी की बड़ी बैठक

24 छात्रों के साथ शुरू हुआ प्रशिक्षण:-
इस कोर्स के तहत अभ्यर्थियों के आवासीय प्रशिक्षण के लिए परिवहन निगम के विभिन्न क्षेत्रों से उपलब्ध कराई गई सूची के अनुसार 27 अभ्यर्थियों को रजिस्टर्ड कर लिया गया है, जिसमें से 24 अभ्यर्थियों का प्रशिक्षण 01 सितंबर से प्रारम्भ हो चुका है। संस्थान द्वारा इस तरह का आवासीय कोर्स पहली बार संचालित किया जा रहा है। सभी अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण संस्थान के हास्टल में रहने की व्यवस्था की गई है। अभ्यर्थियों का बायोमैट्रिक अटेण्डेंस हास्टल में प्रातः 08:00 बजे एवं रात्रि में 8:00 बजे तथा क्लास ट्रेनिंग के समय प्रातः 09:30 बजे एवं सायं 04:00 बजे होगा। प्रशिक्षण के बाद कौशल विकास मिशन द्वारा निर्धारित सेक्टर स्किल काउंसिल से एसेसमेन्ट (परीक्षा) कराया जाएगा। उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को परिवहन निगम की कार्यशालाओं में सुनिश्चित रोजगार योजना के तहत पीस मिल वर्क पर रखा जाएगा।

इन जिलों के प्रशिक्षुओं को मिल रहा प्रशिक्षण                     

क्षेत्र    अभ्यर्थियों की संख्या
आगरा       13
बरेली   03
हरदोई  06
कानपुर     02
इटावा   03
कुल   27
admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *