Asia Cup Super 4: एशिया कप-2023 के सुपर-4 राउंड का आगाज हो चुका है | भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर-4 के मुकाबले से पहले पाकिस्तान की टीम को बड़ा झटका लगा है | दोनों टीमों के बीच सुपर -4 का मुकाबला 10 सितम्बर को खेला जायेगा | इस मुकाबले को लेकर भारत और पाकिस्तान ही नहीं, दुनियाभर के क्रिकेट फैंस उत्साहित हैं | हालांकि इससे पहले बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम को आईसीसी रैंकिंग में बड़ा झटका लगा |

सुपर-4 में भिड़ंत

10 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच जो मुकाबला होना है, उसका हर किसी को इंतजार है | इसकी बड़ी वजह है कि दोनों टीमों के बीच पिछला मुकाबला बारिश के कारण बेनतीजा रहा था | ग्रुप लेवल पर खेला गया भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला बारिश और खराब मौसम की भेंट चढ़ गया था | तब भारतीय टीम ने बल्लेबाजी की लेकिन पाकिस्तान के बल्लेबाज नहीं उतर पाए | फिर मैच को बेनतीजा घोषित करना पड़ा | अब 10 सितंबर को ये महामुकाबला खेला जाना है, जो भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से शुरू होगा |

G20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए जो बाइडेन भारत रवाना

पाकिस्तान को लगा झटका

इस बीच पाकिस्तान को आईसीसी वनडे टीम रैंकिंग में बड़ा झटका लगा | उसे ऑस्ट्रेलिया ने नंबर-1 स्पॉट से हटा दिया | ऑस्ट्रेलिया ने ये कमाल साउथ अफ्रीका को सीरीज के पहले वनडे में हराकर किया | मिचेल मार्श की कप्तानी में खेल रही टीम ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट से ये मुकाबला जीता और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली | इसी के साथ पाकिस्तान दूसरे नंबर पर खिसक गया है | भारतीय टीम वनडे रैंकिंग में नंबर-3 पर है |

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *