मऊ: उत्तर प्रदेश के जनपद मऊ की घोसी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव नतीजों के बाद समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार सुधाकर सिंह जीत की तरफ बढ़ रहे है | बीजेपी के प्रत्याशी दारा सिंह चौहान दूसरे नंबर पर हैं | घोसी सीट पर अभी तक के रुझानों पर समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य की प्रतिक्रिया सामने आई है | उन्होंने कहा कि घोसी की जनता ने दारा सिंह को सबक सिखा दिया है |
स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा है कि घोसी की जनता ने दारा सिंह को सबक सिखा दिया है | घोसी के जो नतीजे आए हैं वह वहां की जनता ने पहले भी समाजवादी पार्टी को जिताया था और इस बार भी सपा को जिताया है | घोसी चुनावों में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को अपना आशीर्वाद दिया है | जिस बात का प्रमाण है घोसी की जनता ने इस बार से समाजवादी पार्टी का साथ दिया है दारा सिंह चौहान ने समाजवादी पार्टी को छोड़कर घोसी की जनता का अपमान किया तक और जनता ने उन्हें इसका सबक सिखाया है |
IMD का अलर्ट जारी, कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना …
घोसी में NDA बनाम INDIA
घोसी में इस बार का चुनाव एनडीए बनाम विपक्षी गठबंधन इंडिया हो गया है | समाजवादी पार्टी भी इंडिया का हिस्सा है ऐसे में अगर समाजवादी पार्टी को जीत मिलती है तो बीजेपी के लिए यह बड़ा झटका साबित होगा | खुद अखिलेश यादव भी चुनाव प्रचार में इस बात का जिक्र कर चुके हैं कि घोसी के चुनाव पर पूरे देश की नजर टिकी हुई है |