लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता में अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने सुरक्षा परिषद में भारत को स्थायी सदस्यता दिए जाने का समर्थन किया है। जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली पहुंचे अमरीका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में भारत को स्थायी सदस्यता देने का समर्थन किया है।
यह भी पढ़ें : जेडीयू के प्रदेश संयोजक सत्येंद्र पटेल ने घोसी उपचुनाव में जीत की दी बधाई
वार्ता के बाद जारी संयुक्त बयान में जो बाइडेन ने मिशन चंद्रयान के लिए भारत को बधाई दी। साथ ही बाइडेन ने जी-20 की अध्यक्षता के लिए भारत की तारीफ भी की। दोनों नेताओं ने भारत-अमरीका के बीच साझेदारी बढ़ाने पर जोर दिया। कहा जा रहा है कि दोनों देशों के बीच सिविल न्यूक्लियर टेक्नोलॉजी में सहयोग बढ़ाने पर भी चर्चा हुई है। बाइडेन के इस दौरे के दौरान दोनों देशों में छोटे मॉड्यूलर परमाणु रिएक्टरों पर भी समझौता हो सकता है। अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए तीन दिन के दौरे पर भारत पहुंचे हैं।