लखनऊ: नीशू वेलफेयर फाउंडेशन और माँ गायत्री जनसेवा संस्थान की ओर से रविवार को आशियाना इलाके में स्थित डा राम मनोहर लोहिया नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में नारी सशक्तिकरण महिला पुलिस सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद व पूर्व उपमुख्यमंत्री उ.प्र.डॉ दिनेश शर्मा मौजूद रहें।
यह भी पढ़ें : नगर अध्यक्ष चमन आरा का बढ़ा कद, बनी समाजवादी पार्टी महिला सभा की राष्ट्रीय महासचिव
विशिष्ट अतिथि भाजपा महानगर अध्यक्ष व सदस्य विधान परिषद मुकेश शर्मा, एमएलसी व चेयरमैन एसआर ग्रुप पवन सिंह चौहान, कार्यक्रम अध्यक्ष संस्था संरक्षक व अमेरिकन चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स चेयरमैन मुकेश बहादुर सिंह, विधि विवी के प्रोफेसर संजय सिंह, पूर्व लखनऊ मेयर संयुक्ता भाटिया, अपर्णा यादव उपस्थिति रही। इस मौके पर लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट सहित लखनऊ जोन के 11 जनपद की 101 महिला पुलिस और दिल्ली सहित उत्तर प्रदेश के कई जनपदों से 76 समाजसेवियों को स्मृति चिन्ह व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि ने कहा कि, नारी सशक्तिकरण हेतु इस प्रकार महिला पुलिस सम्मान होना गर्व की बात है जनसेवा के लिए दोनों संस्थाओं द्वारा मिशन शक्ति के अंतर्गत किये जा रहे कार्यों के लिए संस्था को शुभकामनाएं। एमएलसी पवन सिंह चौहान ने कहा कि हमारा समाज तभी विकास कर सकता है जब समाज का प्रत्येक व्यक्ति अपने कर्तव्यों को भली भांति निर्वहन करें एवं संस्था की भूरि भूरि प्रशंसा की भाजपा नेत्री व समाजसेविका अपर्णा यादव ने बताया कि संस्था द्वारा प्रदान किया जा रहा सम्मान अपनी समाज के प्रति जिम्मेदारियां को और भी मजबूती से निभाने की प्रेरणा देता है। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह, मनोज सिंह चौहान, रोली जायसवाल, विनय द्विवेदी, मोनालिसा, हेमू चौरसिया, संदीप शुक्ला,रनवीर सिंह,अमित तिवारी, बद्री विशाल पांडे, नीलम श्रीवास्तव सूरज जैसवानी, कृष्णा प्रताप सिंह, मनीष पंडित, उमा सिंह,सरूपा तिवारी, रोली सिंह,सौम्या शुक्ला, दीपिका मिश्रा,विवेक सिंह , रूद्र प्रताप बाजपेई मौजूद रहे ।