यूपी: प्रदेश के कई हिस्सों में रविवार से मूसलाधार बारिश का सिलसिला लगातार जारी है | वहीँ देर रात से लगातार हो रही बारिश के चलते लखनऊ की हालत ख़राब हो गयी है | बारिश के चलते जगह-जगह जम जलमाव हो गया है | मौसम विभाग ने आज भी लखनऊ में भारी बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई है, जिसके देखते हुए जिला प्रशासन ने 11 सितंबर सोमवार को सभी सरकारी व निजी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया गया है |
लखनऊ के डीएम सूर्य पाल गंगवार ने खराब मौसम और बारिश को देखते हुए सोमवार को सभी सरकारी, गैरसरकारी और प्राइवेट स्कूलों को बंद रखने के निर्देश दिए हैं. डीएम की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि ‘मौसम विभाग द्वारा जारी की गई बिजली कड़कने के साथ भारी बारिश की चेतावनी और लखनऊ में पिछले कुछ घंटों से खराब मौसम की वजह से जनपद लखनऊ के समस्त शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के सभी बोर्ड्स के कक्षा 12 तक के समस्त सरकारी, गैर सरकारी, प्राइवेट स्कूलों में आज दिनांक 11 सोमवार को अवकाश घोषित किया गया है |
डीएम ने दिए स्कूलों को बंद रखने के निर्देश
डीएम की ओर से इन आदेशों का कड़ाई से पालन करने का भी निर्देश दिया गया है | स्कूलों के बंद रखने के आदेश के बाद बच्चों के अभिभावकों ने भी राहत की सांस ली है | खराब मौसम की वजह से छोटे-छोटे बच्चों को स्कूल जाने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है | बच्चों के माता-पिता को भी स्कूलों के बंद रहने की सूचना दे दी गई है |